सोशल मीडिया

Premanand Mahraj : जब आधी रात को प्रेमानंद महाराज के पीछे पड़ गई चुड़ैल, दुल्हन बनकर रोक रही थी रास्ता …. महराज ने बताया …. देखे पूरा वीडियो

Premanand Mahraj : आजकल सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद महाराज का एक पुराना लेकिन अजीबोगरीब और चौंकाने वाला अनुभव तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। महाराज ने बताया कि यह घटना कई साल पहले की है जब वे एक रात करीब 2 से 3 बजे के बीच कमंडल लेकर शौच के लिए निकले थे। जब रास्ते में उन्होंने एक नई नवेली दुल्हन को खड़ा देखा तो उन्हें यह सब कुछ बेहद अजीब लगने लगा। पहले तो महराज ने सोचा कि शायद वह कोई नई नवेली बहू है जो गलती से पुरुषों के शौच जानें के रास्ते पर आ गई है।

महाराज ने तेज़ी से अपना कदम बढ़ाकर आगे निकल गए। पर कुछ ही दूर जानें के बाद एक बार फिर वही दुल्हन उनके सामने खड़ी दिखाई दी। यह सबकुछ देख महाराज चौंक उठे की आख़िर इतनी जल्दी वह औरत इतनी रफ़्तार से उनसे आगे कैसे पहुँच गई। महाराज ने आगे बताया की वह जैसे-जैसे वे आगे चलते गए वह औरत भी उनके साथ चलती रही और रुकने पर रुक जाती और चलने पर चल पड़ती थी। औरत महराज की तरफ बार-बार देखती और फिर घूंघट निकाल लेती।

यह सिलसिला लगातार यु ही चलता रहा और महाराज कब गांव के बाहर दूर निकल आए उन्हें खुद भी अहसास नहीं हुआ। अब महराज के अंदर ही अंदर उनका मन डर और संशय से भरने लगा। आखिरकार महराज ने साहस कर उस औरत से पूछा की कौन हो तुम लेकिन औरत ने सिर्फ उनकी ओर देखा और घूंघट निकाल लिया। उसी क्षण महाराज को एहसास हुआ कि ये कोई सामान्य स्त्री नहीं बल्कि कोई चुड़ैल। उन्होंने तुरंत कमंडल का पवित्र जल जमीन पर छिड़का और भगवान का नाम जपते हुए पूरी श्रद्धा से आगे बढ़े।

आश्चर्य की बात यह रही कि ऐसा करते ही वह रहस्यमयी महिला अचानक गायब हो गई। थोड़ी देर बाद जब महाराज लौटे तो रास्ता पूरी तरह खाली था न कोई महिला न कोई छाया। प्रेमानंद महाराज इस पूरे अनुभव को ईश्वर की कृपा मानते हैं और कहते हैं कि यही शक्ति उन्हें उस संकट से निकाल लाई। यह रहस्यमयी घटना आज भी उनकी स्मृतियों में जीवंत है और वे इसे अपनी साधना के अहम अनुभवों में गिनते हैं।

What's your reaction?

Related Posts

Viral Video : कलेक्टर के घर में घुसकर बीजेपी विधायक ने मारने के लिए उठाया हाथ, दोनों के ​बीच हुई जमकर बहस

भिंड : चंबल अंचल में खाद संकट गहराने के बीच मंगलवार को जिले में हंगामे की स्थिति…

BJP Leader Sex : युवती के साथ कमरे में सेक्स कर रहे थे भाजपा नेता, किसी ने रिकॉर्ड करके कर दिया वायरल,

भोपाल : भाजपा नेताओं के तारे इन दिनों गर्दीश में चल रहे हैं। एक के बाद एक भाजपा…