कासगंज : कासगंज में प्रेमी के साथ मिलकर 9 बच्चों की मां ने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को प्रेमी संग गिरफ्तार कर लिया है। वारदात की रात महिला ने पति को शौच के बहाने खेत पर चलने को कहा। उसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर गर्दन दबाकर पति की हत्या कर दी। शव को ट्यबवैल के कुंड में डालकर दोनों फरार हो गए थे।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि रतिराम फर्रखाबाद के थाना कायमगंज स्थिति उलियापुर में रहते थे। उनकी शादी भरगैन पटियाली निवासी रीना से हुई थी। दोनों के 9 बच्चे थे, जिनमें तीन की शादी हो चुकी थी। भरगैन के रहने वाली हनीफ पुत्र मुहम्मद ईशार से रीना का तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे 10 साल छोटा है।
रीना अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर तीन साल में तीन बार हनीफ के साथ भाग गई थी, लेकिन हर बार अपनी गलती मानकर वापस ई गई। इस दौरान वह प्रेमी के साथ लगातार संपर्क में रही। रतिराम ने इसका विरोध किया, तो उसे रास्ते से हटाने की प्लानिंग शुरू कर दी।