भाटापारा : मीना बाजार में देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। झूला झूलने के दौरान 100 फीट की ऊंचाई पर एक महिला झूले में लटक गयी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में झूले को रोका गया। फिर किसी तरह से महिला को निकाला गया। महिला के सकुशल रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
घटना शनिवार रात भाटापारा शहर में जय स्तंभ चौक के पास लगे मीना बाजार में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आकाश झूला झूलते समय एक महिला अचानक उसमें फंस गई और लटक गई। घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक युवक ने साहस दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित नीचे उतारा।
हादसे से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन समय रहते की गई इस बहादुरी भरे प्रयास से महिला की जान बच गई और बड़ा हादसा टल गया।