महासमुंद : जिले के बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुसमी में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच और सचिव पर आर्थिक अनियमितता और गबन के गंभीर आरोप लगाए हैं। आज सैकड़ों ग्रामीणों और पंचों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व सरपंच ने अपने कार्यकाल के दौरान रोजगार गारंटी योजना और पंचायत निधि में जमकर हेराफेरी की है।
फर्जी मास्टर रोल तैयार कर हड़पी राशि
ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व सरपंच केशवराम साहनी ने रोजगार गारंटी योजना के तहत फर्जी मास्टर रोल तैयार किए और अपनी पत्नी, बेटी और अन्य रिश्तेदारों के नाम पर मजदूरी की राशि निकाल ली। इतना ही नहीं, कुछ प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक और अस्पतालों के कर्मियों के नाम पर भी फर्जी भुगतान किया गया।
गबन की रकम वापस ली जाए
ग्रामीणों का कहना है कि हम सबके सामने गांव में कोई काम नहीं हुआ, लेकिन पैसे निकाल लिए गए… हम कलेक्टर से मांग करते हैं कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो और गबन की रकम वापस ली जाए।
चौदहवें और पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि का भी गबन
ग्रामीणों का कहना है कि चौदहवें और पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि का भी कागजों में हेरफेर कर गबन किया गया। लोगों ने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। कुसमी ग्राम पंचायत के इस कथित गबन प्रकरण पर जिला प्रशासन अब क्या कदम उठाता है, यह देखना होगा।





















