राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले में प्यार में धोखा और लाखों रूपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक युवती के साथ सोशल मीडिया के जरिये युवक से शुरू हुई दोस्ती धोखाधड़ी में तब्दील हो गयी। आरोपी युवक ने खुद को पीडब्लूडी में इंजीनियर होने का झांसा देकर पहले लड़की को प्यार के झांसे में फंसाया। इसके बाद उसने एक्सीडेंट का बहाना बताकर लड़की से 7.35 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
प्यार में धोखा और ठगी का ये पूरा मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक तखतपुर का रहने वाला जयप्रकाश बघेल नामक युवक का दो साल पहले डोंगरगढ़ में रहने वाली युवती सेे फेसबुक के जरिए पहचान हुई थी। युवक ने खुद को पीडब्लूडी विभाग में सिविल इंजीनियर बताया था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। कुछ दिनों बाद यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गया। इस दौरान युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया।
बाद में वीडियो कॉल के जरिए उसने लड़की के घरवालों से बातचीत कर रिश्ते की बात चलाई। परिजनों ने भी लड़के साथ अपनी बेटी की शादी की मंजूदी दे दी थी। इसी बीच कुछ दिनों बाद युवक ने युवती को कॉल कर एक्सीडेंट होने की जानकारी दी। उसने इलाज के लिए लड़की से पैसे मांगे, जिस पर युवती ने बिना कुछ सोचे समझे आनलाइन फोनपे के जरिए कुल 7.35 लाख रुपए खाते में ट्रांसफर कर दिए। पैसे मिलते के बाद दोनों के बीच बातचीत कम हो गई और युवक ने पूरी तरह से दूरी बना ली।
युवती को धोखे का अंदेशा होने के बाद हुआ खुलासा
लाखों रूपये ट्रांसफर करने के बाद जब युवती को शक हुआ और उसने युवक के संबंध में पता लगाने का प्रयास किया, तो खुलासा हुआ कि जयप्रकाश ने पीडब्लूडी विभाग में इंजीनियर होने की झूठी बात कही थी। तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ और पीड़ित युवती ने 31 जुलाई को थाने पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बैंक लेन-देन की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ठगी के मामले में पहले ही चल रहा था फरार
पुलिस ने जब आरोपी जयप्रकाश के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की, तो पता चला कि आरोपी पहले से ही रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में एक अन्य ठगी के मामले में फरार था। इस पूरे मामले में पुलिस ने शातिर ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।