Rajnandgaon

CG News: छत्तीसगढ़ के इस बाबा का काला कारनामा, योग की आड़ में करता था गंदा काम, आश्रम में मिली गांजा – इंजेक्शन और सेक्स टॉयज सहित कई आपत्तिजनक चीजें

राजनांदगाव : कई ऐसे ढ़ोगी बाबा हैं, जो धर्म की आड़ में गलत कामों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के भी सामने आया है। पवित्र प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास गोवा वाले योग गुरु नाम का एक शख्स गंदा धंधा चला रहा था. पुलिस ने जब वहां छापेमार कार्रवाई की तो मौके से 2 किलो गांजा, सेक्स टॉय, नशीली गोलियां, वियाग्रा टेबलेट और इंजेक्शन मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिन्हें सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। मिली जानकारी के अनुसार प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू (45 साल) जटाधारी साधु के वेश में रहकर आश्रम चलाता था। आरोपी तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू कुछ साल पहले तक गोवा में बस चुका था। वहां उसने विदेशी पर्यटकों को योग सिखाने के नाम पर एक खास किस्म का नेटवर्क खड़ा किया।

विदेशी महिलाएं, रिट्रीट पैकेज, मेडिटेशन कैंप सब कुछ पैक और पॉलिश। यही मॉडल अब वो डोंगरगढ़ में उतारना चाहता था। वापसी के बाद उसने प्रज्ञागिरी की पहाड़ी के पास एक आश्रम बनाया। लोगों को बताया कि वह गोवा जैसा हेरिटेज योग सेंटर खोल रहा है जिसमे ध्यान, साधना, आत्मबोध और योग सिखाया जाएगा, लेकिन पुलिस को उसकी हरकतों पर पहले से शक था। इसलिए पुलिस ने फार्महाउस पर दबिश दी।

तलाशी के दौरान पुलिस के उड़े होश

डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी पहाड़ी क्षेत्र में संचालित तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू के फार्महाउस योगाश्रम में अवैध गांजा बिक्री की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। तलाशी में फार्महाउस के बरामदे में रखे दीवान से 1.993 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा वहां से सेक्स टॉय, नशीली गोलियां, इंजेक्शन और कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। फार्महाउस के एक कमरे में कुछ ऐसे वीडियो उपकरण और विदेश से मंगाए बॉक्स भी मिले जिनकी जांच अब साइबर सेल कर रही है।

देर रात तक लड़कियों का था आना-जाना

सूत्र बताते हैं कि फार्महाउस में देर रात तक बाहरी लड़के-लड़कियों का आना-जाना था। इलाके के कुछ युवाओं को बाबा के ‘शांति शिविर’ में गांजा देकर ध्यान लगाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। शक यह भी है कि यहां छोटे लेवल पर रेव पार्टियों जैसा कुछ शुरू करने की प्लानिंग चल रही थी।

What's your reaction?

Related Posts

CG Crime : मां ने अपने ही बेटे के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग, अस्पताल में हुई मौत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजनांदगांव : जिले के अटल आवास कालोनी पेण्ड्री में एक दिल दहला देने वाली घटना…

CG Police Transfer Breaking : पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, 148 पुलिसकर्मियों का तबादला, जानिए किसे – कहां मिली नई पदस्थापना

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा…

CG Crime : चार साल की मासूम जिसे कहते थी दादा वही बन गया दरिंदा अपनी ही …. दुष्कर्मी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजनांदगांव : मासूम बच्ची जिसे दादा कहकर बुलाती थी, वही दादा दरिंदा बन गया। चार…