नूंह : डिजिटिल युग में लोग इतनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं कि उन्हें न तो रिश्तों का ख्याल है और ना ही परिवार का। आधुनिकता के रेस में भाग रहे लोग मार्यादा लांघकर वो काम कर रहे हैं, जिसकी समाज भी अनुमति नहीं देता है। जी हां अब तक आपने भाई-बहन की शादी की खबरें देखी या पढ़ी होगी, लेकिन हरियाणा के नूंह में ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। तो चलिए बताते हैं क्या है पूरा माजरा?
दरअसल जिले की महिला ने अपने ही बेटे के साथ शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि महिला ने जिससे शादी की है वो उसका नबालिग बेटा है और दोनों के बीच लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था। दोनों ने लंबे अफेयर के बाद शादी करने का फैसला किया और कोर्ट में जाकर शादी कर ली। अब इस मामले की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। हालांकि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन दोनों बालिग निकले जिसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के नूंह जिले में एक शख्स की पत्नी की मौत हो गई। पहली पत्नी की मौत के बाद शख्स ने दूसरी शादी की और अपने नाबालिग बेटे के साथ घर में रहने लगा। इस दौरान नाबालिग बेटे और सौतेली मां में प्रेम संबंध बन गए। इसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी कर लेने का फैसला किया। दोनों घर से गहनें और कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए और कोर्ट में शादी कर ली।
पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत के बाद शादी की थी, लेकिन सारे अरमान धरे रह गए। शख्स ने बताया कि उनका बेटा अपनी सौतेली मां के पैर छूता था, लेकिन पता नहीं कब दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया और दोनों घर से फरार हो गए। पिता ने पुलिस को बताया कि दोनों घर से 30 हजार रुपए, गहने और कई कीमती सामान लेकर भागे हैं।
हरियाणा के नूंह में जब शख्स अपनी पत्नी और बेटे की शिकायत लेकर पहुंचा तो पुलिस को बताया कि बेटा नाबालिग है। ऐसे में दोनों की कोर्ट में हुई शादी गैरकानूनी है। हालांकि, पुलिस ने शख्स के दावे को खारिज करते हुए कहा कि दोनों कोर्ट में अपने बालिग होने के सबूत दिए हैं और अब दोनों की शादी हो गई है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी।