Janjgir - Champa

CG : सगाई से ठीक पहले शातिर लड़की ने हनी ट्रैप में युवक को फंसाया, खेत में मिलने बुलाकर लड़के के पिता को किया ब्लैकमेल

जांजगीर : जांजगीर पुलिस ने हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर पैसे वसूलने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि शातिर लड़की ने एक व्यापारी के बेटे से सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये पहले दोस्ती की। इसके बाद उसे खेत में मिलने के लिए बुलाकर लड़के और उसके पिता को ब्लैकमेल कर 17 लाख रूपये की मांग करने लगे। लड़के के पिता की शिकायत पर पुलिस ने शातिर लड़की और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि बसंतपुर के रहने वाले 26 वर्षीय किशन साहू की सोशल मीडिया के जरिये आयशा बेगम से दोस्ती हुई थी। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए नंबर एक्सचेंज किया। इसके बाद युवती ने 12 जून की रात किशन को खेत में फीजिकल रिलेशन बनाने की बात कहकर मिलने के लिए बुलाया। लड़की के झांसे में आकर किशन साहू अनजान लड़की से मिलने खेत में पहुंच गया।

जहां पर पहले से ही 2 युवक मौजूद थे। सभी ने मिलकर किशन को बंधक बनाकर बैठा लिया और उसके घर में पिता तो फोन कर 17 लाख की डिमांक कर दी। आरोपियों ने किशन का लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियों बनाये जाने की बात कहकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपियों के फोन के बाद पीड़ित के घर वालों ने थाने में पूरे घटनाक्रम की सूचना दे दी। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके बेटे की सगाई दो दिन बाद ही होने वाली है।

इस बीच कुछ लोग ने उसे आपत्तिजनक हालत में पकड़कर 17 लाख रूपये की मांग कर रहे है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपियों के बताए जगह पर पहुंची और किशन को बरामद कर शातिर लड़की और उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया है। जांजगीर एसपी विजय पाण्डेय के बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होने तुरंत कोतवाली थाना और साइबर सेल की टीम को अलर्ट कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

जिसके बाद टीम ने पहरिया के पास खेतों में स्थित एक बोर मकान से किशन को बरामद किया। इसके साथ ही मौके से पुलिस ने शातिर लड़की आयशा बेगम और उसके सहयोगी अभय कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

What's your reaction?

Related Posts

CG : विधायक के कथित Audio ने मचायी सनसनी, 11 लाख की डिमांड की चल रही बात, विधायक बोली, AI से बनाया है फर्जी आडियो

जांजगीर : पामगढ़ के कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश का रेत कारोबार से जुड़े छह कथित…

CG : फिल्मी स्टाइल में डीजल चोरी करने वाला गैंग पकड़ाया, पुलिस को कुचलने की भी कोशिश की, तीन गिरफ्तार

जांजगीर - चांपा : जिले की शिवरीनारायण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए डीजल…

CG Crime : छत्तीसगढ़ में सोनम कांड पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मरवाया, बीबी अपने आशिक संग हुई गिरफ्तार

जांजगीर चांपा : इंदौर जैसा सोनम कांड छत्तीसगढ़ में भी हुआ है। पत्नी ने अपने…