Job - Nokari

CG Teacher Bharti : छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती, इतने पदों के लिए आई नई वैकेंसी, फटाफट इस तारीख तक करें आवेदन

रायपुर : प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, बालोद जिले में संचालित कई स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालयों में इन दिनों शिक्षक सहित अन्य पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। यहां कुल 192 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह 28 जुलाई चलेगा। इन स्कूलों में नौकरी करने की सोच रहे हैं तो निर्धारित समय में जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के आमापारा बालोद, डौंडी, डौंडी-लोहारा, अर्जुंदा, गुरूर, दल्लीराजहरा, देवरीबंगला, गुंडरदेही, निपानी, कन्नेवाड़ा, अरमरीकला, मोहंदीपाट, सिकोसा, सुरेगांव, रानासुञ्जी, मंगचुवा, कुसुमकसा, आमाडुला, घोटिया में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के साथ गैर शिक्षकीय पदों के कुल 192 पद रिक्त हैं। इस भर्ती के माध्यम से इन पदों को भरा जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक युवा निर्धारित समयावधि ने ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सहित अन्य जरूरी जानकारियां इस खबर में संलग्न की जा रही है।

ये है पदों के नाम और संख्या

जारी वैकेंसी के मुताबिक इन स्कूलों में प्राचार्य के 15 पद, व्याख्याता के 40 पद शिक्षक के 53 पद, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के 1 पद, प्रधानपाठक माध्यमिक शाला के 1 पद, सहायक शिक्षक के 53 पद, प्रयोगशाला सहायक के 1 पद, व्यायाम शिक्षक के 3 पद, ग्रंथपाल के 1 पद, सहायक ग्रेड-02 के 3 पद, सहायक ग्रेड-03 के 2 पद, भृत्य के 7 पद एवं चौकीदार के 1 पद के लिए रिक्त हैं, जिसके लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक युवा निर्धारित समयावधि ने ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

What's your reaction?

Related Posts

CG : दिवाली से पहले निकली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए बंपर भर्ती, 22 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

अंबिकापुर : बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (ग्रामीण) के परियोजना अधिकारी ने बताया…

Sarkari Nokari : नौकरी का शानदार मौका, असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है।…

CG Sarkari Naukri : सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पद पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते है आवेदन, जानिए अंतिम तिथि

जगदलपुर : कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जगदलपुर के द्वारा बस्तर…

1 of 4