Gaurela - Pendra - Marwahi

CG NEWS : सड़क किनारे खेत में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी जांच मे जुटी पुलिस

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के सेवरा-मझगवां मुख्य मार्ग पर आज उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे खेत में एक युवक का शव देखा। शव पर हाथ और पैर में गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना 112 को दी। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने शव की शिनाख्त मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड से की। मृतक की पहचान लक्ष्मण सिंह (निवासी दरमोहली गांव, सेमरहा टोला) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक का ससुराल डूमर खेरवा गांव में है, जो घटना स्थल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हालाँकि, लक्ष्मण सिंह वहां कैसे पहुँचा और मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित रखवाया गया है।

What's your reaction?

Related Posts