बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक शातिर ठग ने ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ का चोला ओढ़कर दो छात्राओं को न सिर्फ आर्थिक रूप से ठगा बल्कि मानसिक और शारीरिक शोषण की भी कोशिश की। सरकंडा थाना पुलिस ने आरोपी साहिल गांधी (37 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को फाइनेंशियल एडवाइजर और मोटिवेशनल स्पीकर बताकर छात्राओं को झांसे में लेता था। बिलासपुर के कृषि महाविद्यालय में पढ़ने वाली दो छात्राओं को उसने शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा दिलाने का झांसा दिया और उनसे हजारों रुपये ऐंठ लिए।
प्रॉफिट नहीं मिला, तो शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग और अश्लीलता का खेल
जब निवेश के बदले कोई मुनाफा नहीं मिला, तो छात्राओं ने अपने पैसे वापस मांगे। इसी दौरान आरोपी ने एक छात्रा को होटल में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। दूसरी छात्रा से उसने अश्लील बातें शुरू कर दीं और उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने लगा। दोनों छात्राएं जब पूरी तरह से परेशान हो गईं, तो उन्होंने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कंपनी की आड़ में चल रही थी फर्जीवाड़े की दुकान
साहिल गांधी एक निजी कंपनी में फाइनेंशियल एडवाइजर के रूप में काम करता था, लेकिन असल में वह भोली-भाली युवतियों को अपने झूठे प्रोफाइल से फंसाकर ठगी और शोषण करता था।




















