Balod

CG – वन विभाग की टीम पर हमला : डिप्टी रेंजर सहित कई वन्यकर्मी घायल, इंस्पेक्शन के लिए गयी थी अफसरों की टीम

बालोद : डौंडी वन परिक्षेत्र के पेंवारी कक्ष क्रमांक 156 में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब पर्रकुलेशन टैंक का निरीक्षण करने पहुंचे वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है। वन विभाग की टीम में एक डिप्टी रेंजर सहित तीन अन्य कर्मचारी शामिल थे, जो विभाग द्वारा बनाए गए जल संरक्षण टैंक का निरीक्षण करने पहुंचे थे। करीब 50 से 60 ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें सभी चार वनकर्मी घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। घटना के बाद वन विभाग की टीम डौंडी थाना पहुंची और हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं दूसरी ओर, ग्रामीणों ने भी थाना पहुंचकर विभाग पर गंभीर आरोप लगाए।

ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षो से उक्त जमीन पर कृषि कार्य कर रहे हैं, बावजूद इसके वन विभाग ने वहां जबरन वृक्षारोपण शुरू कर दिया। इसके अलावा, वनकर्मियों पर ग्रामीण महिलाओं ने छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है, जिसे लेकर थाना में अलग से शिकायत दी गई है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच में जुट गई है और घटनास्थल का निरीक्षण भी किया जा रहा है। फिलहाल डौंडी क्षेत्र में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है और प्रशासनिक स्तर पर शांति बनाए रखने की कोशिशें जारी हैं।

What's your reaction?

Related Posts

CG : खुद को बाबा बताने वाले शख्स के आश्रम में हुआ पाप, चेला ने लड़की के साथ किया कुकर्म, अब बाबा सहित तीन गिरफ्तार

बालोद : छत्तीसगढ़ के एक बाबा के कुकर्मी चेले ने बड़ा कांड कर दिया है। आरोप है कि…