अजब - गजब

घर छोड़कर जीजा के पास पहुंच गई साली, बोलीं – शादी करूंगी तो बस जीजा से ही, सौतन बनाने के लिए राजी हुई दीदी

अमरोहा : जीजा और साली के रिश्ते को अक्सर मजाकिया लहजे में “आधी घरवाली” कहा जाता है, लेकिन जब यही रिश्ता सामाजिक सीमाएं लांघने लगे, तो मामला गंभीर हो जाता है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सामने आई एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया है, जहां एक साली ने अपने जीजा से शादी की जिद पकड़ ली, और बड़ी बहन ने अपनी सौतन के रूप में बहन को स्वीकार करने का फैसला ले लिया।

अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी ने दो साल पहले अपनी बड़ी बेटी की शादी काशीपुर के एक व्यापारी से करवाई थी। शुरुआत में सबकुछ सामान्य था, लेकिन शादी के एक साल बाद ही पति और साली के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। छोटी बहन अक्सर बहाने से जीजा के घर आती और दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे। परिवार को इस बारे में भनक तक नहीं लगी। समस्या तब बढ़ी जब साली एक दिन सीधे बहन के घर पहुंच गई और जीजा के साथ रहने की जिद करने लगी।

पहले तो बड़ी बहन को लगा कि यह कोई मजाक है, लेकिन जब बात बार-बार दोहराई गई तो सच्चाई सामने आ गई। जीजा ने भी साफ कहा कि वह अब साली से ही प्यार करता है और उसी के साथ जीवन बिताना चाहता है।

दीदी ने लिया हैरान करने वाला फैसला

परिवार के सामने जब यह मामला पहुंचा तो छोटी बहन के माता-पिता ने उसे समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इसी बीच बड़ी बहन ने एक ऐसा फैसला सुना दिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। उसने कहा कि अगर मेरी बहन जीजा के बिना नहीं रह सकती, तो मैं उसे अपने साथ रखने को तैयार हूं। इस फैसले से जहां जीजा और साली खुश हो गए, वहीं परिवार अभी भी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पा रहा है और दोनों को समझाने में जुटा है।

What's your reaction?

Related Posts

लड़के ने दोस्त की 50 साल की मां को ही कर दिया प्रेग्नेंट, लंच के बहाने आया था घर, नामी कारोबारी है महिला

नई दिल्ली : ‘ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन’ गजल सम्राट जगजीत सिंह की ये…