धमतरी : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद स्तर पर विकासखंड समन्वयक पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 18 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑफलाइन किया जा सकता है। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक यह भर्ती मगरलोड जनपद पंचायत में की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की योग्यता की बात करें तो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बी.ई / बी.टेक. में न्यूनतम 60% अंक के साथ उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 60% अंक के साथ स्नातकोत्तर व कम म से कम 02 वर्ष का शासकीय-गैर शासकीय कार्यालय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में क्रियान्वयन का कार्यानुभव वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
देखे विस्तृत विज्ञापनः –





