Balod

CG News : बीईओ कार्यालय में फंदे पर लटकी मिली सफाईकर्मी के बेटे की लाश, 6 महीने पहले हुई थी शादी

बालोद : जिले के गुरूर थाना क्षेत्र में स्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान सतीश यादव के रूप में हुई, जो बीईओ कार्यालय में कार्यरत सफाईकर्मी लक्ष्मी यादव का बेटा था। गुरूर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि सतीश की मां लक्ष्मी यादव पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर थीं, जिसके कारण सतीश उनकी अनुपस्थिति में बीईओ कार्यालय का काम संभाल रहा था। उसके पास कार्यालय की चाबी थी, और वह पिछले तीन-चार दिनों से नियमित रूप से कार्यालय आ रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रविवार और सोमवार की दरमियानी रात सतीश ने कार्यालय के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सतीश की शादी को अभी छह महीने ही हुए थे, जिससे इस घटना ने सभी को और अधिक स्तब्ध कर दिया।

सोमवार सुबह जब बीईओ कार्यालय के कर्मचारी दफ्तर खोलने पहुंचे, तो उन्हें सतीश का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। इस दृश्य ने कार्यालय में हड़कंप मचा दिया। कर्मचारियों ने तुरंत गुरूर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा, पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बालोद भेज दिया। गुरूर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार वालों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।

What's your reaction?

Related Posts

CG : डिप्टी कलेक्टर ने लूट ली महिला आरक्षक की आबरू, थाने में दर्ज कराई FIR, बोलीं – हो गई गर्भवती तो करा दिया गर्भपात

बालोद : जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने डिप्टी कलेक्टर…

CG – यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त : तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरायी, कई यात्री घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बालोद : गुंडरदेही थाना क्षेत्र में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के…

CG : खुद को बाबा बताने वाले शख्स के आश्रम में हुआ पाप, चेला ने लड़की के साथ किया कुकर्म, अब बाबा सहित तीन गिरफ्तार

बालोद : छत्तीसगढ़ के एक बाबा के कुकर्मी चेले ने बड़ा कांड कर दिया है। आरोप है कि…