जांजगीर : पामगढ़ के कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश का रेत कारोबार से जुड़े छह कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद जिले में सियासी भूचाल आ गया है। वायरल ऑडियो में कथित तौर पर हर माह 11 लाख रुपये की अवैध वसूली की चर्चा हो रही है। विधायक ने इन ऑडियो को फर्जी बताते हुए इसे एआई से एडिट कर बदनाम करने की साजिश कहा है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि छह में से एक ऑडियो असली है, जो एक साल पुराना है और गाड़ी छुड़वाने से जुड़ा है।
विधायक ने इस मामले में FIR दर्ज कराने और कांग्रेस पार्टी में शिकायत करने का ऐलान किया है। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश का रेत कारोबार से जुड़ा कथित ऑडियो वायरल हो गया है। कुल छह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें कथित रूप से अवैध रेत उत्खनन, ट्रक छुड़वाने और हर माह लाखों रुपये की वसूली की चर्चा सुनाई दे रही है।
वायरल ऑडियो के मुताबिक, हर माह 3 लाख रुपये कलेक्टर, 2 लाख SDM, 5 लाख खुद विधायक और 1 लाख राघवेन्द्र नाम के व्यक्ति के लिए मांगे जा रहे हैं। यानी कुल 11 लाख रुपये की कथित डिमांड की बात कही गई है। इसके अलावा एक अन्य ऑडियो में अवैध रेत खनन करते पकड़ी गई गाड़ी छुड़वाने के लिए लेन-देन पर चर्चा सुनाई देती है।
विधायक का बयान – षड्यंत्र कर बदनाम करने की कोशिश
विधायक शेषराज हरवंश ने पूरे मामले को साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक षड्यंत्र है और उन्हें बदनाम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से यह ऑडियो एडिट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 6 में से 5 ऑडियो पूरी तरह फर्जी हैं।
हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि 6 में से एक ऑडियो क्लिप असली है। यह क्लिप करीब एक साल पुरानी है और इसमें अवैध रेत परिवहन करते पकड़ी गई एक गाड़ी को छुड़वाने की चर्चा हुई थी। विधायक का कहना है कि इस मामले में उन्होंने केवल स्थानीय लोगों की मदद की थी, इसमें कोई वित्तीय लेन-देन नहीं हुआ।
FIR और पार्टी में शिकायत का ऐलान
शेषराज हरवंश ने कहा कि वे इस पूरे मामले में FIR दर्ज कराएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी इस साजिश की जानकारी देंगे। उन्होंने भाजपा और विपक्षी नेताओं पर मिलकर यह षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है।
सियासी माहौल गर्माया
जैसे ही ऑडियो वायरल हुए, जिले की सियासत गरमा गई। विपक्षी नेताओं ने इसे भ्रष्टाचार का खुला सबूत बताते हुए हरवंश के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस को विधायक पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं कांग्रेस समर्थक विधायक के पक्ष में खड़े हैं और इसे फर्जी करार दे रहे हैं।