Dhamtari

CG 3Murder : पुलिस हिरासत में भी ठाठ से पोज देते रहे हत्यारे, पुलिस के सामने बेशर्म हंसी की तस्वीरें हो रही वायरल

धमतरी : धमतरी में हुए दिल दहला देने वाले ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तारी के बाद भी आरोपी बेशर्मी से कैमरे के सामने ‘पोज’ देते नजर आए। पुलिस की गिरफ्त में होने के बावजूद उनका ये आत्मविश्वास और बेखौफ रवैया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

घटना सोमवार आधी रात अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के बाहर हुई, जहां पहले से विवाद चला आ रहा था। इस दौरान रायपुर से आए पांच युवक भी विवाद में फंस गए। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ा कि आठ हमलावरों ने खंजर से रायपुर के तीन युवकों पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी मौके पर ही हत्या कर दी। बाकी दो युवक किसी तरह भागकर अपनी जान बचा पाए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

त्वरित कार्रवाई में आठों आरोपियों को धर दबोचा गया, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। वारदात में इस्तेमाल खंजर और अन्य हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस आरोपियों को थाने लाई, तो उन्होंने कैमरे के सामने ऐसे पोज दिए जैसे किसी फोटोशूट में हों। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है, लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ये अपराधी पुलिस से इतना बेखौफ क्यों हैं। फिलहाल पुलिस हत्या की असली वजह जानने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

What's your reaction?

Related Posts

CG : कलेक्टर जनदर्शन में आत्मदाह की कोशिश, खुद पर उड़ेल लिया पेट्रोल, लेकिन माचिस की तीली जलाने से पहले ….

धमतरी : कलेक्टर जनदर्शन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने आत्मदाह करने की…

CG : तलाकशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाया, फिर बनाता रहा हवस का शिकार, गर्भवती होने के बाद खुला दरिंदे की पोल

धमतरी : केरेगांव थाना क्षेत्र के कांटा कुर्रीडीह गांव में एक तलाकशुदा महिला के…

CG : झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही 12 साल के बच्चे के मुंह से निकलने लगा झाग, कुछ ही देर में थम गई सांसें

धमतरी : प्रदेश सरकार की सख्त कार्रवाई और निर्देश के बाद भी ग्रमीण इलाकों में…

CG : तहसीलदार के चेंबर में महिला ने खाया जहर, मचा हड़कंप, जानिये क्या है पूरा मामला, जिसके बाद महिला ने..

धमतरी : जिले के तहसील कार्यालय में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला…