पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। पहले डाकमत पत्रों की गिनती शुरू हुई जिसके बाद अब EVM के मतों को गिना जा रहा है। बात करें शुरुआती रुझान की तो भाजपा के दिग्गज नेता सम्राट चौधरी ईवीएम के खुलते ही पीछे हो गए थे, हालांकि वह अब आगे निकल गए है। बात करें बिहार की सबसे युवा उम्मीदवार और अलीनगर से BJP की कैंडिडेट मैथिली ठाकुर की तो वह अपनी सीट से आगे चल रही हैं।
बहुमत से आगे निकली एनडीए
बात करें गठबंधन वार रुझानों की तो भाजपा-जदयू की एनडीए 146 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन 82 सीटों पर आगे है। इसी तरह 6 सीटों पर जनसुराज और निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाये हुए है। इस तरह एनडीए ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि महागठबंधन काफी पीछे है।
पीछे हुए ‘छोटे सरकार’
इन सबके बीच सबसे चर्चित उम्मीदवारों में से एक और फ़िलहाल हत्या के प्रकरण में जेल में बंद, मोकामा सीट से जदयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह शुरुआती रुझान में पीछे हो गए है। अनंत सिंह के समर्थकों ने परिणाम से पहले ही मोकामा में बड़े जश्न की तैयारी कर ली थी। उनके आवास पर 2 लाख रसगुल्ले बनवाये गए थे। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछ रहे है कि, अगर अनंत कुमार सिंह हार जाते है तो उन रसगुल्लों और गुलाब जामुन का क्या होगा?
रुझानों में कौन आगे, कौन पीछे?
वहीं, इसके उलट छपरा से RJD के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव और सिवान से ओसामा पीछे चल रहे थे, लेकिन खेसारी फिर से आगे बताये जा रहे है। जबकि बांदीपुर से BJP के विधायक और छत्तीसगढ़ BJP के प्रभारी नितिन नबीन आगे चल रहे हैं। इसी तरह महुआ से जनशक्ति जनता दल के मुखिया और लालू परिवार के बड़े बेटे महुआ विधानसभा सीट से तेज प्रताप भी आगे चल रहे है। राघोपुर से तेजस्वी यादव भी काफी आगे है।
दो चरणों में संपन्न हुआ था मतदान
बता दें कि बिहार चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ था। 6 नवंबर को 121 सीटों पर, जबकि 11 नवंबर को शेष 122 विधानसभाओं में मतदान संपन्न हुआ था। बिहार में सीधी टक्कर BJP-JDU के NDA गठबंधन और कांग्रेस-RJD के महागठबंधन से है। दोनों ही अलायंस ने इस बार अपनी–अपनी जीत के दावे किए हैं। वही तीसरी ताकत के तौर पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी सभी दलों को टक्कर दे रही है।






















