पॉलिटिक्स

CG Politics : ननकीराम के लेटर बम से गरमायी राजनीति, PCC चीफ बैज ने कहा …. अपने ही सरकार में प्रताड़ित हो रहे है सीनियर आदिवासी नेता

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर के लेटर बम ने सूबे की राजनीति गरमा दी है। कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर ननकीराम ने सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है। ननकीराम कंवर के इस धरना का पीसीसी चीफ दीपक बैज ने समर्थन दिया है। उन्होने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि…..कंवर भाजपा के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं। अगर उनकी बात को भी संगठन और सरकार में नजर अंदाज किया जा रहा है, तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री विगत 22 सितंबर से कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ मोर्चा खोल हुए है। पूर्व में उन्होने कलेक्टर को हिटलर बताते हुए तीन दिन के भीतर हटाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इस पत्र में ननकीराम कंवर ने 3 दिन के अल्टीमेटम में एक्शन नही लिये जाने पर धरना देने की चेतावनी भी दी थी। लेकिन सरकार ने ननकीराम कंवर के इस पत्र को हल्के में लिया। लिहाजा 3 दिन का समय गुजरने के बाद अब ननकीराम कंवर ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखा है।

उन्होने आगामी 4 अक्टूबर से मुख्यमंत्री के रायपुर स्थित आवास के सामने समर्थकों के साथ धरने पर बैठने की सूचना देकर राजनीतिक हड़कंप मचा दिया है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के सीनियर आदिवासी नेता की इस जिद्द पर कांग्रेस ने भी अपनी ताल ठोक दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ननकीराम कंवर के इस धरना प्रदर्शन का समर्थन किया है। बैज ने कहा कि ननकी राम कंवर ने संगठन और सरकार से बार-बार न्याय की मांग की, लेकिन समाधान नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जांच और परीक्षण का आश्वासन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर कंवर ने दोबारा पत्र लिखा है और 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देने का ऐलान किया है। हम उनके इस निर्णय का स्वागत करते हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि….. कंवर भाजपा के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं। अगर उनकी बात को भी संगठन और सरकार में नजरअंदाज किया जा रहा है, तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

कंवर ने अपमानित और प्रताड़ित होकर यह कदम उठाया है। बैज ने आगे कहा कि….संभव है कि कंवर के इस निर्णय के बाद सरकार को नींद से जाग जाये। उन्होंने कंवर के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपनी ही सरकार और भाजपा के खिलाफ हिम्मत दिखाते हुए आवाज बुलंद की है। यह प्रशासनिक आतंकवाद के खिलाफ मजबूत लड़ाई के लिए मैं उन्हे बधाई देता हूं।

What's your reaction?

Related Posts

कांग्रेस सांसद के बयान पर मचा बवाल PM मोदी का जन्मदिन लोकतंत्र के लिए काला दिन जाने और क्या कहा ….

नई दिल्ली : कांग्रेस की सांसद प्रणीति शिंदे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र…