Uttar Pradesh

मंडप में दूल्हा देने लगा धमकी तो दुल्हन ने बहन के देवर से भरवाई मांग, बोली – निकल यहां से, दूसरा तैयार है

बाराबंकी : शादी समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुल्हन ने दूल्हे के बजाए अपने आशिक से मांग भरवा ली। आप ये जानकर और भी चौंक जाएंगे कि दुल्हन ने ये सब मंडप में सभी मेहमानों के सामने किया। फिर क्या माहौल गरमा गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। हालात संभालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ और दूल्हे को बैरंग ही लौटना पड़ा। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर टोला निवासी नरेश की बेटी की शादी हैदरगढ़ के कोठी क्षेत्र निवासी विकास से तय हुई थी। शादी तय होने के दौरान दूल्हे वालों ने किसी प्रकार की डिमांड नहीं रखी थी। वहीं, तय तिथि पर विकास करीब 100 लोगों के साथ बारात लेकर पहुंचा। पहले तो सब कुछ ठीक था, लेकिन जयमाला से पहले दूल्हे वालों ने डेढ़ लाख रुपए और डेढ़ तोले सोने की अंगूठी की डिमांड कर दी। बस बात यहीं बिगड़ गई।

दुल्हन के परिजनों की मानें तो दूल्हे वालों ने रिश्ता तय होने के दौरान किसी प्रकार की डिमांड नहीं की थी, लेकिन मंडप में डेढ़ लाख रुपए और डेढ़ तोले सोने की अंगूठी मांगने लगे। वहीं, जब दुल्हन के पिता ने डिमांड पूरी करने में असमर्थता जताई तो दूल्हे वालों ने बारात वापस ले जाने की धमकी दे डाली। ये बात जब दुल्हन तक पहुंची तो वो रोने लगी। लेकिन फिर हौसला दिखाते हुए अपनी बहन के देवर शिवांश के पास पहुंची और उससे सीधा पूछा कि मेरे से शादी करोगे?

बहन के देवर शिवांश ने भी शादी के लिए हां कर दी, जिसके बाद दूल्हन उसे खींचते हुए मंडप तक ले आई और मांग में सिंदूर भरवा डाली। शिवांश ने भी दूल्हे के सामने ही ने दुल्हन मोहिनी की मांग में सिंदूर भर दिया। इस तरह से दूल्हे के सामने ही दुल्हन की मांग किसी अन्य युवक के हाथों भरते देख बारातियों ने हंगामा मचा दिया। इस घटना के बाद बारातियों ने हंगामा शुरू कर दिया और तोड़फोड़ की धमकी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई।

मोहिनी ने बताया कि उसे दूल्हा विकास कभी पसंद नहीं था, लेकिन पिता की जिद के कारण वह शादी के लिए राजी हो गई थी। मोहिनी ने बताया कि वह शिवांश से तीन साल से बातचीत कर रही थी। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे। हालांकि दुल्हन की बहन कोमल ने बताया कि उसे शिवांश और मोहिनी के तीन साल पुराने प्रेम संबंध के बारे में आज ही पता चला।

वहीं, दूल्हे के पिता शिवकुमार सोनी ने उल्टा लड़की पक्ष पर पैसे मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बारात पहुंचने पर लड़की पक्ष ने प्रत्येक महिला को 501 रुपए और दूल्हा उतारने के लिए 5001 रुपए की मांग की। जब उन्होंने यह रकम देने से इनकार किया तो लड़की पक्ष ने हंगामा किया और अचानक मोहिनी की मांग किसी और से भरवा दी। शिवकुमार ने इसे साजिश करार देते हुए कहा कि उन्हें अपमानित कर बारात लौटाने के लिए मजबूर किया गया।

वहीं, प्रेमी शिवांश ने बताया कि वह और मोहिनी पिछले तीन साल से एक-दूसरे को जानते थे और उनकी बातचीत होती थी। लेकिन घरवाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। जब बारात लौटने लगी तो मोहिनी रोते हुए उसके पास आई और शादी की गुहार लगाई। इसके बाद शिवांश ने मंडप में ही उसकी मांग भर दी।

What's your reaction?

Related Posts

होटल के कमरे में प्रेमिका के साथ रोमांस कर रहा था पति, अचानक मौके पर पहुंच गई पत्नी, जाने फिर क्या हुआ .…

गोरखपुर : आज के समय में एक्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पत्नी…

Viral Video : एक और भाजपा नेता का लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाते वीडियो हुआ वायरल, पार्टी ने किया निष्कासित

सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष का एक…

कम उम्र की लड़कियों से करता सेक्स …. बनाता था लाइव वीडियो, मोबाइल में मिले 20 से अधिक युवतियों का न्यूड वीडियो

कानपुर : यहां के निजी कैंटिन संचालक केशव उत्तम की करतूतें सामने आने के बाद पुलिस…