अजब - गजब

Viral News : मरीज का ऑपरेशन छोड़ नर्स के साथ सेक्स करने लगा पाकिस्तानी डॉक्टर, दूसरी नर्स ने आपत्तिजनक हालत में देखा

वायरल खबर : एक पाकिस्तानी मूल के डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं। ब्रिटेन के टेमसाइड जनरल हॉस्पिटल (ग्रेटर मैनचेस्टर) में कार्यरत डॉ. सुहैल अंजुम यह आरोप लगा है कि वह एक मरीज की गॉल ब्लैडर सर्जरी को बीच में छोड़ दिया। इतना ही नहीं वह पास के दूसरे ऑपरेशन थिएटर में जाकर नर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए पकड़े गए।

नर्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में ​मिला डॉक्टर

आपको बता दें कि यह मामला सितंबर 2023 का है, लेकिन अब मैनचेस्टर मेडिकल ट्रिब्यूनल में इसकी सुनवाई के दौरान पूरी घटना उजागर हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. अंजुम उस सुबह पांच सर्जरी में शामिल हुए थे। तीसरी सर्जरी के वक्त उन्होंने सहकर्मियों से कहा कि वे एक कम्फर्ट ब्रेक ले रहे हैं। उनकी जगह एक एनेस्थेटिक नर्स को मरीज की देखरेख के लिए छोड़ दिया गया। इसी दौरान वे पास के एक ऑपरेशन रूम में गए, जहां वे एक नर्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

मरीज को छोड़कर नर्स के साथ शारीरिक संबंध बना रहा ​था डॉक्टर

वहीं जब एक दूसरी नर्स जब ऑपरेशन के लिए जरूर उपकरण लेने के लिए उस रूम में घुसी तो उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया। रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. अंजुम अपनी पैंट संभाल रहे थे जबकि नर्स की स्कर्ट घुटनों तक नीचे गिरी हुई थी। वहीं पूछताछ में डॉ. अंजुम ने भी स्वीकार किया कि उन्होंने सर्जरी के दौरान मरीज को छोड़कर नर्स के साथ शारीरिक संबंध बना रहे थे।

डॉ. अंजुम ने 2024 में NHS ट्रस्ट से इस्तीफा दे दिया

उन्होंने ट्रिब्यूनल में कहा, “यह मेरी जिंदगी का बेहद कठिन समय था। मेरी पत्नी ने हमारे सबसे छोटे बच्चे के समयपूर्व जन्म के बाद गंभीर आघात झेला था। उसी तनाव में यह गलती हुई। मैं बेहद शर्मिंदा हूं और इस हरकत की गंभीरता को पूरी तरह समझता हूं।” इस घटना के बाद डॉ. अंजुम ने 2024 में NHS ट्रस्ट से इस्तीफा दे दिया। वह अब ब्रिटेन छोड़कर पाकिस्तान लौट चुके हैं।

What's your reaction?

Related Posts

लड़के ने दोस्त की 50 साल की मां को ही कर दिया प्रेग्नेंट, लंच के बहाने आया था घर, नामी कारोबारी है महिला

नई दिल्ली : ‘ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन’ गजल सम्राट जगजीत सिंह की ये…