बुलंदशहर : बुलंदशहर से आए एक हैरान कर देने वाले मामले ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उत्तर प्रदेश के डीआईजी के सामने गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार ने जमकर हंगामा किया है। बताया जा रहा है कि गैंगरेप के दो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गैंगरेप पीड़िता और उसका परिवार असन्तुष्ट था। डीआईजी से मिलने के लिए पीड़िता के परिवार ने कोतवाली के बाहर रोड पर बवाल काटा है। हालाकि बाद में डीआईजी से मिलकर पीड़िता ने खुर्जा पुलिस की निष्क्रियता की कहानी बयां की। इस घटना का वीडियो सामने आया है।
जिसमें महिला पुलिसकर्मियों से छूटकर भागी पीड़िता ने डीआईजी से मिलकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। देखा जाए तो यह वीडियो में साफ नजर आया कि बुलंदशहर में गैंगरेप पीड़िता DIG के सामने तक न पहुंच जाए। इसके लिए लोकल पुलिस ने पूरी ताकत लगा दी। खींचतान करते हुए पीड़ित युवती किसी तरह DIG की कार तक पहुंच गई। DIG को बताया कि गैंगरेप में 2 लड़के फरार हैं। पुलिस अरेस्ट नहीं कर रही। DIG कलानिधि नैथानी ने अरेस्टिंग का भरोसा दिया है।
6 दरिंदों ने मिलकर युवती के साथ किया था गैंगरेप
बता दें कि बीते दिनों खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में 6 दरिंदों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया था। इनमें से पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, अभी भी दो आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीआईजी के सामने गैंगरेप पीड़िता गिड़गिड़ाते हुए नजर आयी। वहीं मामले में डीआईजी ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का भरोसा दिलाया हैं। यह पूरा मामला थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। बहरहाल देखना होगा कि यूपी पुलिस पीड़िता को कब तक न्याय दिला पाती है या फिर ऐसे ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर से सवाल उठते रहेंगे।






















