अजब - गजब

Ajab – Gajab : करवाचौथ पर पति ने नहीं दिलाई साड़ी, तो महिला ने थाने पहुंचकर की शिकायत पति बोला …. साड़ी क्यों दिलाऊं

ग्वालियर : महिला थाने में पति-पत्नी के झगड़े के अजीबो गरीब मामले सामने आ रहे हैं, जिसे सुलझाने में पुलिस वालों की भी हालत खराब हो गई। दरअसल करवाचौथ पर पति ने अपनी पत्नी को नई साड़ी नहीं दिलाई तो पत्नी महिला थाने जाकर बैठ गई। जब पुलिस वाले मामला सुलझाने में नाकाम हुए तो उन्होंने काउंसलर की मदद ली, तब जाकर मामला शांत हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के महिला थाने में ऐसे तीन मामले सामने आए, जिसमें पति-पत्नी में आपस में जमकर झगड़ा हुआ और मामला पुलिस थाने की दहलीज तक पहुंचा। पुलिस ने पति पत्नी के झगड़े को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन दंपति मानने को तैयार नहीं थे। आखिरकार मामला परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर तक पहुंचा जब काउंसलर ने काउंसलिंग शुरू की और झगड़े की असल वजह जानने के प्रयास किया तो बड़ा चौंका देने वाला मामला सामने आया। मामले की तह तक जाने पर पता चला कि पत्नी करवाचौथ के मौके पर पति से साड़ी की डिमांड कर रही थी।

लेकिन पति उसे साड़ी नहीं दिला रहा था इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और मारपीट हुई पत्नी पुलिस की शरण में पहुंची। इसके बाद पुलिस ने काउंसलिंग शुरू कराई। पुलिस ने पति को पत्नी को साड़ी दिलाने को कहा इसके बाद पति ने पुलिस थाने में ही पत्नी को साड़ी के लिए पैसे दिए और फिर पति पत्नी का झगड़ा खत्म हो गया। ऐसी तकरीबन तीन मामले आए एक मामले में पत्नी अक्सर सूट पहना करती थी। लेकिन करवा चौथ के मौके पर उसकी इच्छा साड़ी पहनने की थी। लेकिन पति ने यह कहते हुए पत्नी को साड़ी दिलाने से इनकार कर दिया कि वह हमेशा सूट पहनती है, ऐसे में उसे साड़ी की क्या जरूरत है?

इन्हीं सब बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया और मामला महिला थाने तक पहुंचा इस मामले में भी पुलिस ने काउंसलर के माध्यम से पति-पत्नी की काउंसलिंग कराई पत्नी को भी यह सलाह दी कि वह सूट और साड़ी दोनों पहन करें। इसके बाद पति ने महिला को साड़ी दिलाए और झगड़ा शांत हुआ। इस तरह के झगड़े देखकर पुलिस भी हैरान है जरा जरा सी बातों पर पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता थाने की देरी तक पहुंच रहा है हालांकि पुलिस भी रिश्ते की गंभीरता को देखते हुए कोशिश कर रही है कि पति पत्नी का झगड़ा किसी भी कीमत पर शांत होकर दोनों का घर बस जाए।

What's your reaction?

Related Posts

Ajab Prem ke Gajab Kahani : प्यार ने तोड़े रिश्तों के बंधन! समधी पर आया समधन का दिल, बेटे की सगाई से पहले मां हुई फरार

उज्जैन : बड़नगर, मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील में एक ऐसा प्रेम…

Ajab – Gajb : आधी रात किसी ने काट लिया युवक का काट दिया प्राइवेट पार्ट, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।…

1 of 4