नागपुर : रिश्तों में विश्वासघात का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है। तो वहीं दूसरी ओर नाजायज संबंधों के लिए लोग अपनों के खून के प्यासे हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया है। जहां एक 30 वर्षीय महिला ने अपने नाजायज संबंध को बचाने के लिए अपने ही मांगा का सिंदूर मिटा लिया है।
दरअसल, नागपुर के तारोड़ी खुर्द इलाके में एक नर्स महिला ने अपने लकवाग्रस्त पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। बताया गया कि, पति के बीमारी के वक्त पत्नी दिशा ने आसिफ उर्फ राजाबाबू टायरवाला (28) नामक व्यक्ति के साथ इश्क लड़ा बैठी। जब इस रिश्ते का खुलासा हुआ तब घर में तनाव बढ़ गया। जिसके बाद महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली।
वहीं दिशा ने अपने पति का हाथ पकड़ा, प्रेमी टायरवाला ने तकिए से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने पहले अपना झूठ छुपाने के लिए पति की मौत की वजह बीमार होना बताया, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसके झूठ से पर्दा उठ गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।