भोपाल : भोपाल के ऐशबाग इलाके में एक महिला के साथ ट्यूटर द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ट्यूटर ने महिला के बच्चों को पढ़ाने के बहाने घर आना-जाना शुरू किया और फिर उसकी निजी ज़िंदगी में दखल देते हुए घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी शहादत मिर्जा उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर आता था। इसी दौरान वह महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें चुपके से खींचने में कामयाब हो गया।
बाद में उसने इन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर महिला का यौन शोषण किया। महिला ने यह भी बताया कि आरोपी लगातार उसे धमकाता रहा कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा। इसी डर से वह चुप रही लेकिन 30 जून को आरोपी ने दोबारा जबरन शारीरिक संबंध बनाए और इस बार पैसों की मांग करने लगा। लगातार बढ़ती धमकियों और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आखिरकार पीड़िता ने अपने पति को पूरी सच्चाई बताई।
इसके बाद दोनों पति-पत्नी ऐशबाग थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी ट्यूटर शहादत मिर्जा के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।





















