मनोरंजन

Ramayana : रामायण में सनी देओल की धमाकेदार एंट्री, हनुमान के किरदार के लिए ली मोटी फीस, 835 करोड़ के बजट ने तोड़ा रिकॉर्ड…

मुंबई : नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों सिनेमा जगत में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। फिल्म का पहला लुक रिलीज होने के साथ ही दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। इस भव्य प्रोजेक्ट में सनी देओल की हनुमान के किरदार में एंट्री ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे, लेकिन सनी देओल का हनुमान अवतार सभी का ध्यान खींच रहा है।

835 करोड़ का मेगा बजट-

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘रामायण’ का कुल बजट ₹835 करोड़ है, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बनाता है। इस फिल्म में हॉलीवुड स्तर के वीएफएक्स, भव्य सेट्स और इंटरनेशनल प्रोडक्शन स्टैंडर्ड का उपयोग किया जा रहा है। वीएफएक्स का जिम्मा ऑस्कर विजेता स्टूडियो DNEG ने संभाला है, जो ‘इन्सेप्शन’ और ‘ड्यून’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों के लिए काम कर चुका है। प्रत्येक सेट की लागत लगभग ₹11 करोड़ बताई जा रही है, जो इसकी भव्यता का अंदाजा देता है।

सनी देओल की मोटी फीस-

सनी देओल ने हनुमान के किरदार के लिए ₹40-45 करोड़ की भारी-भरकम फीस ली है, जो उनकी मार्केट वैल्यू से कम बताई जा रही है। वहीं, रणबीर कपूर को इस दो-भाग की फिल्म के लिए ₹65 करोड़ का भुगतान किया गया है। यश, जो रावण की भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म के सह-निर्माता भी हैं, इस प्रोजेक्ट में अपनी दोहरी भूमिका से सुर्खियां बटोर रहे हैं।

दिवाली 2026 और 2027 में रिलीज-

‘रामायण’ दो भागों में रिलीज होगी, जिसमें पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में आएगा। हाल ही में पहले भाग की शूटिंग पूरी हुई, जिसमें रणबीर कपूर और पूरी टीम भावुक नजर आई। नितेश तिवारी के निर्देशन और नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर ले जाने का वादा करती है।

हनुमान के रोल में सनी का जलवा-

सनी देओल ने हनुमान के किरदार को लेकर कहा, “यह एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनने का सम्मान है, जिसने पीढ़ियों को प्रेरित किया है।” उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और गहरी आवाज को इस रोल के लिए परफेक्ट माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस सनी के हनुमान लुक की तारीफ कर रहे हैं और इसे अब तक का सबसे यादगार किरदार बता रहे हैं।

What's your reaction?

Related Posts