Astha

Premanand Maharaj : ‘अभी 18 साल की हुई हूं…सेक्स की लत लग चुकी है…छोड़ना चाहती हूं’, लड़की की समस्या सुनकर प्रेमानंद जी महाराज बोले- हम खुद असमर्थ हैं

वृंदावन : मशहूर संत प्रेमानंद जी महाराज के दुनियाभर में करोड़ों फॉलोवर हैं जो उनकी कथा के दीवाने हैं। प्रेमानंद महाराज को अक्सर कथा के साथ-साथ कई चीजों को का समाधान बताते हुए देखा जाता है। बता दें कि हाल ही में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में पहुंचे थे। वहीं, प्रेमानंद महाराज के पास आज 18 साल की लड़की ऐसी समस्या लेकर पहुंची जिसे सुनकर खुद प्रेमानंद जी महाराज बोले की हम खुद असमर्थ हैं। तो चलिए जानते हैं कि लड़की ने ऐसा क्या पूछ लिया?

दरअसल लड़की ने प्रेमानंद महाराज को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि अभी मैंने 18 साल पूरा किया है और मुझे शराब, सिगरेट और नशे की लत लग चुकी है। मुझे इस उम्र में सेक्स की भी लत लग चुकी है। लड़की ने आगे बताया कि एक बार मैने अपनी दादी को नशे का सेवन करवाया ताकि मैं अपने बॉयफ्रेंड को घर बुला सकूं। मैंने दादी के जेवर गिरवी रखकर कई लड़कों के साथ संबंध बनाए और जमकर नशा किया। मेरे माता पिता को जब ये बात पता चली तो उन्होंने मेरा फोन छीन लिया।

लेकिन अब मैं सुधरना चाहती हूं, नहीं तो मेर जीवन बर्बाद हो जाएगा। लड़की की समस्या सुनकर प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि ये बहुत ही ज्यादा हानि का विषय है। ये तो नशा चला गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, यही प्राय: हर बच्चा-बच्ची का आचरण बनते जा रहे हैं। बहुत ही कठीन है। लेकिन इसमें इसलिए असमर्थ हैं कि जब आप सुधरना चाहो तो भी सुधर सकते हो। सुधरना नहीं चहो तो कोई कुछ नहीं कर सकता है। लेकिन कहीं न कहीं आपमे पवित्रता बकाया है तब आपमें हिम्मत आई और आप सभा में पहुंचे।

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि अगर आप पूरी तरह अपवित्र होतीं तो यहां तक आ ही नहीं पातीं। उन्होंने आगे लड़की को नसीहत दी कि पहले तो नियम लो कि कभी शराब नहीं पियोगे। दूसरी बात अब आप किसी पुरुष से संबंध नहीं बनाओगी जब तक शादी नहीं हो जाती। उन्होंने आगे कहा कि अगर व्याकुलता हो तो उपवार कर लो, ऐसी चीजों को कंट्रोल करने में उपवास मदद करता है। अब तक जो हुआ उसे छोड़कर आगे बढ़ो, अभी नए बच्चे हो पूरी उम्र बाकि है।

What's your reaction?

Related Posts

CG News: 52 शक्तिपीठों में से एक चंद्रपुर में विराजी मां चंद्रहासिनी, जानिए पौराणिक मान्यताएं और अनोखी कहानी…

जांजगीर-चांपा : छतीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के चन्द्रपुर की छोटी सी पहाड़ी के…

जलती चिताओं के बीच पूरी रात साधना करते रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बताया मणिकर्णिका घाट से क्या है उनका संबंध

वाराणसी : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की फैन…