मध्य प्रदेश

Mahakaal Darshan: सावन के तीसरे सोमवार पर करें बाबा महाकेलश्वर के दर्शन, देखें लाइव

Mahakaal Darshan: महाकालेश्वर मंदिर मध्यप्रदेश उज्जैन जिले में स्थित है। यह महाकालेश्वर भगवान का प्रमुख मंदिर है। पुराणों, महाभारत और कालिदास जैसे महाकवियों की रचनाओं में इस मंदिर का सुंदर वर्णन मिलता है। स्वयंभू, भव्य और दक्षिणमुखी होने के कारण महाकालेश्वर महादेव की अत्यन्त पुण्यदायी महत्ता है। ऐसी मान्यता है कि इनके दर्शन मात्र से लोगों के सारी समस्या दूर हो जाती है।

सबसे पहले महाकाल को ठंडे जल से स्नान कराया जाता है। उसके बाद उनका पंचामृत से अभिषेक किया जाता है। स्नान के बाद महाकाल का फूल, भस्म और माला से बेहद सुंदर श्रृंगार किया जाता है। शिव के इस अलौकिक स्वरूप का श्रृंगार बेहद मनमोहक होता है। महाकाल को रुद्राक्ष से बनी माला अर्पित की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भस्म आरती होने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं।

आप भी करें बाबा के लाइव दर्शन-

What's your reaction?

Related Posts

Gangrape News : गर्भवती युवती से गैंगरेप कर 300 फीट गहरी खाई में फेंका, प्रेमी समेत दो आरोपी गिरफ्तार

कटनी : कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र की एक गर्भवती युवती के साथ बलात्कार और…