Korba

Khabar Update Korba : निर्माणाधीन पुलिया में काम कर रहे मजदूर का शव हुआ बरामद….!

कोरबा/कटघोरा : कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोरबी (सिंघिया) गांव में गुरूवार को तेज बारिश के दौरान नाले में बह गए मजदूर का शव शुक्रवार देर शाम बरामद कर लिया गया।

मृतक मजदूर पुलिया निर्माण कार्य में लगा हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उदय कुमार सिंह, निवासी पलामू जिला, झारखंड, रेलवे लाइन परियोजना में मजदूरी कर रहा था। बुधवार दोपहर वह कोरबी गांव में निर्माणाधीन पुलिया के नीचे काम कर रहा था, तभी अचानक तेज बारिश और नाले के बढ़े बहाव में वह बह गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार लगातार तलाश के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को देर शाम को शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर फंसा मिला। शव को शिनाख्त उसके साथी मजदूरों ने कीपुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की जांच की जा रही हैं….!

What's your reaction?

Related Posts

CG : आंगनबाड़ी में नौकरी का जोरदार मौक़ा …. इच्छुक महिलायें 13 से 27 अगस्त तक करें आवेदन, फिर नहीं मिलेगा अवसर

कोरबा : एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम पंचायत चाकामार…

1 of 8