उज्जैन : नवरात्रि महोत्सव के दौरान गरबा देखने निकली एक युवती के साथ छेड़छाड़ की वारदात सामने आई है। मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र का है। आरोपी युवती का सोशल मीडिया फ्रेंड था जिसने फ़ोन कर मिलने के बहाने उसे बुलाया और फिर गैराज़ के अंदर ले जाकर अश्लील हरकतें करने लगा। शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुँच गए और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरदीन ख़ान नामक युवक से पीड़िता की दोस्ती सोशल मीडिया के ज़रिए हुई थी। गुरुवार रात युवती अपने घर से गरबा देखने निकली थी। इसी दौरान फरदीन ने उसे फ़ोन किया और कहा कि उससे ज़रूरी बात करनी है। भरोसा कर युवती बताए गए स्थान न्यू उज्जैन मोटर्स, मंछामन नाले के पास पहुँची। आरोपी फरदीन ने युवती को अपने गैराज़ में बुलाया और जैसे ही वह अंदर पहुँची आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी।
घबराई युवती ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। भीड़ इतनी ग़ुस्से में थी कि आरोपी को लात-घूंसों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। उसके चेहरे और नाक से ख़ून बहने लगा। इस बीच कुछ लोगों ने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को सूचना दी। संगठन के सदस्य भी मौके पर पहुँच गए और आरोपी को नीलगंगा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
नीलगंगा पुलिस ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर आरोपी फरदीन ख़ान के ख़िलाफ़ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी घायल होने के कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जाँच जारी है और आरोप सिद्ध होने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।