Google : एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी सामने आई है। Google ने Play Store पर मौजूद 20 खतरनाक और फर्जी ऐप्स की लिस्ट जारी की है, जो यूजर्स को क्रिप्टो वॉलेट के नाम पर ठगने का काम कर रही हैं। इन ऐप्स के जरिए स्कैमर्स यूजर्स की निजी जानकारी चुराकर उन्हें फिशिंग वेबसाइट्स पर रिडायरेक्ट कर रहे हैं।
कैसे करते हैं ये ऐप्स फ्रॉड?
रिपोर्ट के मुताबिक, ये फ्रॉड ऐप्स दिखने में किसी वास्तविक और पॉपुलर क्रिप्टो ऐप की तरह लगती हैं। इनमें वही लोगो, यूआई और रंग स्कीम का इस्तेमाल किया गया है ताकि यूजर्स भ्रमित हो जाएं। ऐप इंस्टॉल करते ही यूजर्स से लॉगिन डिटेल्स, पासवर्ड और वॉलेट की जानकारी मांगी जाती है, जो सीधे स्कैमर्स के सर्वर पर भेज दी जाती है।
यूजर्स के लिए गूगल की सलाह
- किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले उसके डेवलपर का नाम, रिव्यू और डाउनलोड संख्या जरूर जांचें।
- ऐप से मांगी जा रही अनुमतियों (Permissions) पर ध्यान दें।
- यदि कोई ऐप सीधे वॉलेट लॉगिन या संवेदनशील जानकारी मांगती है, तो उससे सावधान रहें।
- प्ले स्टोर में रिपोर्ट करें यदि कोई संदिग्ध ऐप नजर आए।