Raipur

CG : नवरात्रि पर डोंगरगढ़ यात्रा के लिए रेलवे की खास व्यवस्था, 10 ट्रेनों का होगा स्टॉपेज, जानें कहां-कहां रुकेंगी ट्रेनें

रायपुर : नवरात्रि के पावन अवसर पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। रायपुर और आसपास के क्षेत्रों से हर साल हजारों भक्त डोंगरगढ़ पहुंचते हैं। इस बार, 22 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 तक, डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर 10 यात्री ट्रेनों का अस्थायी ठहराव होगा। इसके अलावा, एक विशेष मेमू ट्रेन और दो मेमू ट्रेनों का विस्तार किया गया है।

मेमू ट्रेनों का विस्तार:

-गाड़ी संख्या 68741 (दुर्ग-गोंदिया मेमू) अब रायपुर तक जाएगी, जो शाम 5:15 बजे रायपुर से रवाना होगी।

-गाड़ी संख्या 68742 (गोंदिया-दुर्ग मेमू) रात 10:40 बजे रायपुर पहुंचेगी।

-गाड़ी संख्या 68729 (रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू) गोंदिया तक विस्तारित होगी, जो रात 11:40 बजे डोंगरगढ़ से रवाना होकर 1:20 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

-गाड़ी संख्या 68730 (गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू) सुबह 1:45 बजे गोंदिया से चलकर 3:20 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

विशेष मेमू ट्रेन:

डोंगरगढ़-दुर्ग के बीच विशेष मेमू ट्रेन (06886) दोपहर 1:00 बजे डोंगरगढ़ से रवाना होकर 2:20 बजे दुर्ग पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 06885 (दुर्ग-डोंगरगढ़ मेमू) दोपहर 2:40 बजे दुर्ग से चलकर 4:00 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन जतकनहार, मुसरा, बकल, राजनांदगांव, परमलकसा, मुरहीपार, और रसमरा स्टेशनों पर रुकेगी।

अस्थायी ठहराव वाली ट्रेनें:

बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर-बीकानेर, बिलासपुर-चेन्नई, बिलासपुर-पुणे, और रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेनें डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकेंगी। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के लिए की गई है।

What's your reaction?

Related Posts

CG Breaking News : शहर के एक नामी किड्स स्कूल में टीचर की हैवानियत …. 6 साल की मासूम छात्रा को अगरबत्ती से जलाया

रायपुर : शहर के एक नामी किड्स स्कूल में महिला टीचर की ऐसे कारगुजारी सामने आई है,…

CG News : अब मोबाइल एप से दर्ज होगी शिक्षकों और विद्यार्थियों की अटेंडेंस, छत्तीसगढ़ ने अपनाया आधुनिक सिस्टम

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने शिक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व अनुशासित बनाने…

CG : फर्जी EWS प्रमाणपत्र के कारण तीन छात्राओं का MBBS दाखिला रद्द, चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने जारी किया आदेश

रायपुर : मेडिकल शिक्षा विभाग ने MBBS प्रवेश प्रक्रिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए…