जशपुर : एक भीषण सड़क हादसे में पटवारी की जान बाल-बाल बच गयी। घटना उस वक्त घटी, जब पटवारी की कार पुलिया से नीचे नदी में गिर गयी। घटना जशपुर जिले की बतायी जा रही है। आफिस से अपने घर लौट रहे पटवारी की कार उंचाई से नीचे नदी में गिर गयी। पटवारी का नाम अरुण लकड़ा है।
दरअसल पुलिया के साइट में किसी तरह की रेलिंग नहीं बनायी गयी थी, जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर नीचे नदी में गिर गयी। इस हादसे में कार सवार पटवारी अरुण लकड़ा बाल-बाल बच गये। जानकारी के मुताबिक पटवारी अरुण लकड़ा RI कार्यालय सन्ना से अपने घर लौट रहे थे। उनका घर चंपा में है।
घटना सन्ना थाना क्षेत्र के नन्हेसर हर्रामोड़ की घटना है। कार के गिरने के बाद किसी तरह से पटवारी सुरक्षित कार से बाहर निकले। हालांकि जिस तरह से हादसा हुआ है, उसके बाद किसी बच पाना संभव नहीं था। इस घटना में पटवारी को चोटे आई है। जिसका उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।