गरियाबंद : जिले में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। यहां के एक युवक को क्रिकेट जगत के मशहूर सितारे रजत पाटीदार का मोबाइल नंबर गलती से जारी हो गया। युवक को उस नंबर पर विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के फोन आने लगे। पहले तो युवकों ने इसे मज़ाक समझा, लेकिन बाद में मामला पुलिस और साइबर सेल तक पहुंच गया। दरअसल, देवभोग थाना क्षेत्र के माडागांव में रहने वाले किसान गजेंद्र बीसी का बेटा मनीष 28 जून को एक मोबाइल सेंटर से नया जियो सिम लेता है।
मोबाइल दुकान संचालक शिशुपाल ने उसे एक सामान्य प्रक्रिया के तहत नंबर 81032***** जारी कर दिया। मनीष ने गांव के ही अपने दोस्त खेमराज के साथ मिलकर सिम पर व्हाट्सऐप इंस्टॉल किया, लेकिन इंस्टॉल करते ही उनकी स्क्रीन पर रजत पाटीदार की डीपी चमक उठी। पहले तो दोनों ने इसे किसी सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी समझा। लेकिन दो दिन बाद अज्ञात नंबरों से कॉल आने लगे। कोई खुद को विराट कोहली बता रहा था तो कोई यश दयाल तो कोई साउथ अफ्रीका का एबी डिविलियर्स।
क्रिकेट के शौकीन मनीष और खेमराज को लगा कि दोस्त मज़ाक कर रहे हैं और उन्होंने भी हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत जारी रखी। यह सिलसिला 15 जुलाई तक चलता रहा। फिर एक दिन खुद रजत पाटीदार का कॉल आया और कहा कि “भाई, प्लीज़ मेरा सिम वापस कर दो।” युवकों ने पहले इसे भी मजाक में लिया, लेकिन जब रजत ने पुलिस भेजने की बात कही और 10 मिनट में पुलिस सचमुच पहुंच गई, तो बात गंभीर हो गई। दरअसल, किसी कारणवश रजत पाटीदार का नंबर 90 दिन तक बंद रहा और कंपनी ने इसे नए ग्राहक को जारी कर दिया था।
मामला एमपी साइबर सेल तक पहुंचा, और गरियाबंद पुलिस की मदद से मनीष के पिता गजेंद्र बीसी से बातचीत कर सिम वापस लिया गया। सिम वापसी के बाद इसे रजत पाटीदार के पते पर भेजा गया। मनीष, खेमराज और उनके परिवार के लिए यह अनुभव किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं था। खेमराज, जो विराट कोहली का बड़ा फैन है, गर्व से कहता है कि “सोचा नहीं था कि एक दिन कोहली से फोन पर बात हो जाएगी, वो भी गांव की दुकान से!” दोनों युवकों को उम्मीद है कि उनकी मदद के लिए रजत पाटीदार एक दिन खुद उनसे संपर्क जरूर करेंगे।