Durg

CG Crime News : शराबी बीवी से तंग आ चुका था पति, पीने के बाद करती थी हंगामा …. मौत के घाट उतार कर रची कहानी..

दुर्ग : आपने ख़बरों में सुना होगा कि, घर का मुखिया यानी पति अक्सर शराब पीकर हंगामा करते है, पत्नी और बच्चों के साथ हिंसा करते है। हालांकि दुर्ग जिले के भिलाई के पाटन थाना क्षेत्र में इससे उलट मामला सामने आया है। यहां एक पति अपनी बीवी की शराबखोरी से बेहद परेशान था। वह अक्सर शराब के नशे में हंगामा और विवाद करती थी। वही अब बीवी के शराब की लत ही उसके मौत की भी वजह बन गई।

पीएम रिपोर्ट ने किया साजिश का पर्दाफाश

पत्नी के आदतों से परेशान पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति ने बीवी की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले का खुलासा पूछताछ, जाँच और पीएम रिपोर्ट के सामने आने के बाद हुआ है।

पुलिस के सामने कबूला अपराध

इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शातिर आरोपी पति ने पुलिस को बताया था कि, उसके बीवी की मौत बेहोश होकर गिरने से होना बताया था। इसके बाद शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि, महिला की मौत गला दबाने से हुई है। पुलिस ने इस खुलासे के बाद आरोपी पति को फ़ौरन हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली है। हत्यारोपी पति को न्यायलय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है।

What's your reaction?

Related Posts

CG : पुलिसवालों को महंगा पड़ा भगवा झण्डा उतरवाना, लाइन अटैच के बाद अब हुए निलंबित, जानें क्या था पूरा मामला

दुर्ग : दुर्ग का भगवा झण्डा उतरवाने का मामला थमते नजर नहीं आ रहा है। दरअसल, एक…