Raipur

CG : गणेश पंडाल में साउंड बॉक्स को लेकर बवाल, महिलाओं में थप्पड़बाज़ी और युवक ने दी टुकड़े – टुकड़े करने की धमकी – दो FIR दर्ज

रायपुर : राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में स्थित कचना रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गुरुवार रात जमकर हंगामे का गवाह बनी। दरअसल, गणेश पंडाल में साउंड बॉक्स को लेकर दो समितियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला महिलाओं की थप्पड़बाज़ी और युवकों की मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान एक युवक ने महिला को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। यही नहीं, युवक ने धमकी दी कि “हम 36 भाई हैं, 36 टुकड़े कर देंगे”। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद अब यह मामला तूल पकड़ चुका है।

सामान के बंटवारे से शुरू हुआ विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक, कॉलोनी में गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए जरूरी सामान जैसे साउंड बॉक्स, तिरपाल, कुर्सी और बर्तन आदि को एक जगह रखा गया था। गुरुवार रात करीब 9:30 बजे इन सामानों के बंटवारे को लेकर कॉलोनी की दो समितियों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते-ही-देखते यह बहस गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई।

महिलाओं की भिड़ंत – थप्पड़ पर थप्पड़

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं एक-दूसरे पर थप्पड़ जड़ रही हैं। दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और अपशब्दों का आदान-प्रदान हुआ। इस दौरान माहौल इतना गरम हो गया कि महिलाएं एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी देने लगीं।

युवक ने महिला को जड़ा थप्पड़, जमीन पर गिरी

मारपीट के बीच एक युवक गुस्से में आगे आया और महिला से बहस करने लगा। अचानक उसने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, जिससे महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत महिला को उठाया और बीच-बचाव किया। आसपास के लोगों ने इस पूरे झगड़े का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने दर्ज की दो FIR

घटना की जानकारी मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

  • पहली FIR: अंजलि भास्कर ने दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि समिति की बैठक के दौरान अमरेश चतुर्वेदी, अजय चतुर्वेदी और अजीत चतुर्वेदी नशे की हालत में वहां पहुंचे और गाली-गलौज की। उन्होंने धमकी दी कि “हम 36 भाई हैं, 36 टुकड़े कर देंगे”। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रभा साहू और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
  • दूसरी FIR: प्रभा साहू ने दर्ज कराई। उसने बताया कि साउंड बॉक्स को लेकर विवाद के दौरान अंजलि भास्कर, रीना घोष और ज्योति निषाद ने गाली-गलौज की और मारपीट भी की। इसके आधार पर पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस की जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने दोनों FIR के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's your reaction?

Related Posts

CG Breaking News : शहर के एक नामी किड्स स्कूल में टीचर की हैवानियत …. 6 साल की मासूम छात्रा को अगरबत्ती से जलाया

रायपुर : शहर के एक नामी किड्स स्कूल में महिला टीचर की ऐसे कारगुजारी सामने आई है,…

CG News : अब मोबाइल एप से दर्ज होगी शिक्षकों और विद्यार्थियों की अटेंडेंस, छत्तीसगढ़ ने अपनाया आधुनिक सिस्टम

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने शिक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व अनुशासित बनाने…

CG : फर्जी EWS प्रमाणपत्र के कारण तीन छात्राओं का MBBS दाखिला रद्द, चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने जारी किया आदेश

रायपुर : मेडिकल शिक्षा विभाग ने MBBS प्रवेश प्रक्रिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए…