LIFE
छत्तीसगढ

CG Breaking : दुर्ग से पटना के बीच चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन, बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा, यहां देखें शेड्यूल

बिलासपुर/रायपर/दुर्ग : बाबा धाम जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की ओर दुर्ग से पटना के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी है। हालांकि भारतीय रेलवे की ओर से पहले भी इन दोनों स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी। लेकिन वह केवल दुर्ग से 06, 13, 20, एवं 27 जुलाई को उपलब्ध थी।

दुर्ग और पटना के बीच चलने वाली एक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08797 नंबर के साथ प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से रवाना होगी। वापसी में 08798 नंबर से ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को छूटेगी। इस ट्रेन में दो एसी-थ्री, 13 स्लीपर, 4 सामान्य, 2 एलआरडी सहित 21 कोच जुडेंगे। जिससे यात्रियों को 1008 कंफर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी।

शेड्यूल

1.दुर्ग से 13:15 बजे रवाना होगी।

2.रायपुर 14:00 बजे रवाना होगी 

रायपुर जॉब्स

3.भाटापारा 14:55 बजे रवाना होगी।

4.बिलासपुर 15:55 बजे पहुंचेगी।

यहां जानें रूट

बता दें कि चांपा, रायगढ़, झारसुगड़ा, राउरकेला और हटिया स्टेशन में ठहरते हुए यह ट्रेन पटना 15:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 08798 पटना-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 17:15 बजे रवाना होगी। रायगढ़ 16:50 बजे, चांपा 17:48 बजे और 19:15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। दुर्ग स्टेशन पहुंचने का समय 22:35 बजे निर्धारित किया गया है।

What's your reaction?

Related Posts

CG Weater Update : छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी, ….. इन जिलों में रहे सावधान,

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने राज्य के कई…

CG Weater Update Today : प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, राजधानी समेत अन्य जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब मानसून विदाई की ओर बढ़ गया है। विदाई के समय भी मानसून…