Surajpur

CG Accident : अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, दबने से युवक की मौत, दो घायल

सूरजपुर : जिले के श्यामनगर गांव में रविवार को एक हादसे में 25 वर्षीय शिव नारायण सिंह की मौत हो गई। खेत जोतकर लौट रहे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से यह हादसा हुआ, जिसमें दो अन्य युवक घायल हो गए। घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के उमेशवरपुर चौकी अंतर्गत हुई।

पुलिस के अनुसार, हादसे के समय ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार थे। खेत से काम खत्म कर वापस लौटते वक्त ट्रैक्टर सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान शिव नारायण सिंह ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल दो अन्य युवकों में से एक को पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए प्रेमनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही उमेशवरपुर चौकी प्रभारी संजय यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

What's your reaction?

Related Posts

Big Breaking : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सूरजपुर : प्रदेश की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, प्रदेश…

CG : फिल्मों में हीरोइन बनाने का सपना दिखाकर बनाया हवस का शिकार, अश्लील वीडियों रिकार्ड कर आरोपी ने कर दिया वायरल

सूरजपुर : सूरजपुर जिले में एक युवती को भोजपुरी फिल्मों में हीरोइन बनाने का झांसा…

CG – मानव तस्करी का बड़ा खुलासा : दो महिलाओं समेत सात आरोपी गिरफ्तार, यूपी में एक लाख में बेची गई युवती

सरगुजा : मानव तस्करी के खिलाफ सरगुजा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मणिपुर…