Khairagarh - Chuikhadan

CG ACB Raid : कलेक्टर आफिस से घूसखोर पटवारी गिरफ्तार, 9000 रुपये रिश्वत मामले में ACB ने रंगे हाथों दबोचा

खैरागढ़ : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष और पटवारी धर्मेंद्र कांडे को रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

9 हज़ार में तय हुआ था सौदा

ग्राम डोकरा भाटा निवासी भागचंद कुर्रे कई दिनों से अपनी ज़मीन संबंधी कार्य के लिए पटवारी धर्मेंद्र कांडे के संपर्क में था। काम कराने के एवज में पटवारी ने पहले 10 हज़ार रुपए की मांग की, लेकिन बाद में सौदा 9 हज़ार रुपए में तय हुआ। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना ACB को दी। योजना के तहत बुधवार को भागचंद कुर्रे ने पटवारी कार्यालय (बाज़ार के ऊपर स्थित) में आरोपी को 9 हज़ार रुपए दिए।

कलेक्टर कार्यालय से हुई गिरफ्तारी

रिश्वत की राशि लेने के बाद धर्मेंद्र कांडे कलेक्टर कार्यालय की एक बैठक में पहुंच गया। इसी दौरान ACB की टीम ने दबिश दी और आरोपी पटवारी को रिश्वत की रकम सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

इलाके में हड़कंप

जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद खैरागढ़ क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यह मामला न सिर्फ भ्रष्टाचार पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाता है।

What's your reaction?

Related Posts