अंबिकापुर : अंबिकापुर ज़िले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुहपुटरा गांव से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक युवक देर रात अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। इस दौरान घरवालों ने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद मामले को पुलिस तक पहुँचाने की बजाय गांव में सामाजिक बैठक बुलाई गई।
इस बैठक में दोनों पक्षों की मौजूदगी में पंचायत की तरह समझौता कराया गया। हैरानी की बात यह रही कि बैठक के दौरान युवक और महिला दोनों के हाथ-पैर बांध दिए गए। मामला बेहद गंभीर होने के बावजूद अब तक इसकी कोई लिखित शिकायत पुलिस थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। इस घटना को लेकर गांव में चर्चा का माहौल है और यह कई सामाजिक सवाल भी खड़े करता है न सिर्फ प्रेम संबंधों को लेकर बल्कि कानून और पंचायत के दायरे को लेकर भी।