टीकमगढ़ : टीकमगढ़ में शादी के नाम पर एक युवक से 1 लाख 80 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मंदिर में शादी के एक सप्ताह बाद ही दुल्हन फरार हो गई। पीड़ित युवक मनीष जैन ने शनिवार को कोतवाली और एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। शहर के पपौरा चौराहा, मझपुरा मुहल्ला निवासी मनीष जैन ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अविवाहित है।
टीकमगढ़ जिले के ही परिचित दोस्त मनोहर लोधी (नारायणपुर), रामस्वरूप लोधी (डारगुवां, बल्देवगढ़) और रीता लोधी (पठराई) ने उन्हें शादी कराने का लालच दिया। इन बिचौलियों ने उड़ीसा के बलांगीर जिले की निवासी अनसुइया भुई नामक युवती से मिलवाया और 1 लाख 80 हजार रुपये लेकर रिश्ता तय किया। इसके बाद एक सप्ताह पहले कुंडेश्वर मंदिर में दोनों की जयमाला करवाई गई। कोर्ट मैरिज के लिए भी आवेदन किया गया था।
शादी के एक सप्ताह बाद ही नवविवाहिता पत्नी मौका पाकर घर से फरार हो गई। पीड़ित मनीष जैन ने तुरंत अपने बिचौलिये दोस्तों को सूचना दी और पैसे वापस करने की गुहार लगाई। मनीष के अनुसार, उन्हें अब तक पैसे वापस नहीं मिले हैं, बल्कि उल्टा झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इससे पीड़ित का परिवार भयभीत है। मनीष जैन ने कोतवाली प्रभारी से ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की है।