Raipur

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में होने वाला है बड़ा बदलाव, अब ऐसा सिस्टम लाने की तैयारी, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कह दी ये बड़ी बात

रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने गुजरात दौरे से लौटने के बाद राज्य में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार के संकेत दिए हैं। उन्होंने ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ में भी गुजरात की तर्ज पर शिक्षा का गुजरात मॉडल लागू किया जाएगा जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता को नई दिशा मिलेगी। बता दें की मंत्री यादव ने अपने गुजरात प्रवास के दौरान गांधीनगर स्थित विद्या समीक्षा केंद्र का दौरा किया जहां उन्होंने शिक्षा में तकनीक और नवाचार के इस्तेमाल का बारीकी से अध्ययन किया।

उन्होंने बताया कि गुजरात में शिक्षा की निगरानी के लिए जो डिजिटल प्रणाली अपनाई गई है वह बेहद प्रभावी और परिणामोन्मुखी है। इसी तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी स्कूलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग प्रणाली लागू की जाएगी। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी अब स्कूलों की ऑनलाइन निगरानी शुरू की जाएगी। इस पहल के तहत छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन देखी जा सकेगी। मिड-डे मील योजना की भी रीयल टाइम मॉनिटरिंग होगी।

मौजूदा मोबाइल एप्लिकेशन में और भी कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों की निरंतर समीक्षा सुनिश्चित की जाएगी। गुजरात दौरे से प्रभावित मंत्री यादव ने कहा कि तकनीक आधारित निगरानी से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी आएगी। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में अब शिक्षा व्यवस्था को डेटा आधारित और परिणाम केंद्रित बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

What's your reaction?

Related Posts

CG Breaking News : शहर के एक नामी किड्स स्कूल में टीचर की हैवानियत …. 6 साल की मासूम छात्रा को अगरबत्ती से जलाया

रायपुर : शहर के एक नामी किड्स स्कूल में महिला टीचर की ऐसे कारगुजारी सामने आई है,…

CG News : अब मोबाइल एप से दर्ज होगी शिक्षकों और विद्यार्थियों की अटेंडेंस, छत्तीसगढ़ ने अपनाया आधुनिक सिस्टम

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने शिक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व अनुशासित बनाने…

CG : फर्जी EWS प्रमाणपत्र के कारण तीन छात्राओं का MBBS दाखिला रद्द, चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने जारी किया आदेश

रायपुर : मेडिकल शिक्षा विभाग ने MBBS प्रवेश प्रक्रिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए…