बिहार : भारतीय चुनाव आयोग के आधिकारिक पार्टी-वार रुझानों के मुताबिक, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है। बीजेपी को 91 सीटों पर बढ़त है, जेडी(यू) 82 सीटों पर आगे चल रही है। आरजेडी 25 सीटों पर आगे है। लोजपा (रामविलास) 21 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है। हमस को 5, एआईएमआईए 5 सीटों पर आगे है। सीपीआई(एमएल) और अन्य तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को 10 सीटों पर बढ़त मिली है। अब तक कुल 243 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इस तरह से देखा जाए तो एनडीए में शामिल पांच दलों को मिलाकर ये आंकड़ा दो सौ के पार जा रहा है। बड़ी बात यह है कि यह आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है।
मनोवैज्ञानिक खेल भी चल रहा: RJD सांसद मनोज झा
बिहार चुनाव में NDA के बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद, RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “वोटों की गिनती जारी है। एक मनोवैज्ञानिक खेल भी चल रहा है। हमने पाया कि 65-70 से अधिक सीटों पर अंतर 3000-5000 वोटों से कम है, और हमें यकीन है कि उन सीटों पर स्थिति बदल सकती है… वोटों की गिनती बेहद धीमी है… यह सिर्फ शुरुआती रुझान है; हमने ऐसे रुझानों को अंत तक बदलते देखा है…” दरभंगा, में अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, “लोगों ने जो मुझ पर विश्वास जताया इसको लेकर मैं आगे बढ़ रही हूं। ये जीत मेरी नहीं है उन सभी लोगों की जीत है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया।”
हम निश्चित तौर पर पश्चिम बंगाल में भी जीतेंगे : संतोष कुमार सुमन
HAM(सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा, “मैं बिहार की जनता का धन्यवाद करता हूं और शुभकामनाएं भी देता हूं। नई सरकार नए जोश के साथ बिहार के विकास के लिए काम करेगी…प्रधानमंत्री मोदी बिहार में जो योजनाओं की सौगात दे रहे हैं, वो जारी रहेगा…बिहार रफ्तार से आगे बढ़ चुका है…हम निश्चित तौर पर पश्चिम बंगाल में भी जीतेंगे…”
मात्र मोदी-नीतीश में बिहार की जनता का विश्वास : मनोज तिवारी
दिल्ली में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “इस जीत का कारण एक मात्र मोदी-नीतीश में बिहार की जनता का विश्वास है। ये जीत है विश्वास की, मोदी नीतीश से आस की, जो बुझी है उस विशेष प्यास की, ये जीत है बिहारियों के अरदास की…बिहार के पांडव कमाल हैं, ये 5 दलों का गठबंधन अद्भुत है।”






















