खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर ओयल मोड़ के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार, कार सवार कुछ लोग सीतापुर से लखीमपुर की ओर जा रहे थे, जबकि रोडवेज बस लखीमपुर से लखनऊ की दिशा में थी। इसी दौरान ओयल मोड़ पर दोनों वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही खीरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है, जबकि 3 अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।