चित्तौड़गढ़ : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। यहां एक युवक को विधायक को पानी लाने का चुनावी वादा याद दिलाना काफी भारी पड़ गया। आरोप है कि सोशल मीडिया पर वादा याद दिलाने से नाराज होकर विधायक अर्जुनलाल जीनगर के समर्थकों ने इस युवक के दोनों पैर तुड़वा दिए। अब नाराज लोग विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, हालाकि विधायक ने इसे साजिश बताया है।
वहीं घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है, आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है। आपको बता दें कि यह चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन की घटना है। 30 वर्षीय सूरज माली ने कपासन के राजराजेश्वर सरोवर में पानी लाने के वादे की की बात विधायक अर्जुन जीनगर को सोशल मीडिया पर रील्स के जरिए कही थी। इससे नाराज विधायक के समर्थकों ने पहले धमकी दी। जिसके बाद सूरज ने अपनी फैक्ट्री के मालिक और सुपरवाइजर के कहने पर रील हटा दी। लेकिन फिर भी वह बच नहीं सका।
नकाबपोश हमलावरों ने किया युवक पर ताबड़तोड़ हमला
फैक्ट्री से बाइक पर निकलते ही स्कॉर्पियो सवार नकाबपोश हमलावरों ने लाठी-डंडों से युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में सूरज के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं। गंभीर हालत के कारण उसे कपासन से चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल, फिर उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल और अब अहमदाबाद रेफर किया गया है।
दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन
घटना के बाद क्षेत्र में नाराजगी फैल गई है। सैकड़ों लोग और उनका समर्थन करते कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर चुके हैं, इसके विरोध में सुनारों के मंदिर से पांचबत्ती चौराहे तक रैली निकाली गई और लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। गिरफ्तारी न होने पर कस्बे में फिर से धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है।
पुलिस ने क्या कहा
तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। छोटे से क्षेत्र में इस बड़े हमले को अंजाम देने वाले हमलावरों का पता नहीं चल सका। एडिशनल एसपी सरिता सिंह ने कहा कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।