Kanker

CG : नशे की हालत में युवकों ने भगवान राम और हनुमान की मूर्ति पर बरसाए थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कांकेर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से देवी देवताओं का अपमान किए जानें के मामलों में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से देवी देवताओं की मूर्ति को खंडित करने से लेकर उनका अपमान करने की कई ख़बरें सामने आती है। असामाजिक तत्व आए दिन लोगों की आस्था को ठेंस पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई आक्रोशित हो उठा है। वहीं भगवान की मूर्ति का अपमान करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

युवकों ने भगवान की मूर्ति पर बरसाए थप्पड़

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव स्थित ईशान वन का बताया जा रहा है। यहां कुछ युवक नशे की हालत में भगवान राम और हनुमान जी की मूर्ति को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की नशेड़ी युवक भगवान की मूर्ति पर थप्पड़ बरसा रहे हैं। जैसे ही ये वीडियो सामने आया देखते ही देखते वायरल हो गया।

हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, युवक नशे की हालत में भगवान की मूर्ति पर थप्पड़ बरसा रहे हैं। वहीं एक युवक हनुमान जी की मूर्ति पर पैर रखकर बैठा है। इस वीडियो के वायरल होते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया है। हिंदू संगठनों ने युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

What's your reaction?

Related Posts

CG : तलाक .. तलाक .. तलाक : ट्रिपल तलाक का पहला मामला, मोबाइल पर तलाक देकर रचाई दूसरी शादी, परिजन पहुंचे थाने

कांकेर : जिले में पहली बार तीन तलाक का मामला सामने आया है, जिससे मुस्लिम समाज…

CG – नेताजी पर रेप आरोप : चुनाव जीतने के बाद भूल गये प्रेमिका को, दूसरी जगह शादी करने की तैयारी, हुआ FIR दर्ज

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बार फिर जनप्रतिनिधि पर गंभीर आपराधिक…