अहमदाबाद : कॉलेज कैंपस में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक छात्रा ने क्लास से बाहर निकलते ही चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि उसने पूरी तरह शांत और बिंदास अंदाज़ में पहले क्लास रूम छोड़ा — हाथ में पहना हुआ छल्ला स्टाइल में घुमाया, और उसके कुछ ही सेकंड बाद अपनी जान दे दी।
घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें छात्रा का ये आखिरी अंदाज़ कैद है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह आत्मविश्वास से चलते हुए सीढ़ियों की ओर बढ़ती है, बिना किसी घबराहट के। कॉरिडोर में जाते-जाते उसने अपने हाथ में पहना एक रिंग (छल्ला) घुमाया, जो उसके आत्मविश्वास और शांति को दर्शाता था। कुछ ही पल बाद छात्रों ने तेज़ आवाज़ सुनी और दौड़कर देखा तो वह कॉलेज की चौथी मंज़िल से नीचे गिर चुकी थी।
आख़िरी लम्हों का वीडियो वायरल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्रा क्लास से बिलकुल बिंदास अंदाज़ में निकली। उसने हाथ में पहना हुआ छल्ला (रिंग) घुमाया और आत्मविश्वास से सीढ़ियों की ओर बढ़ गई। किसी को अंदेशा तक नहीं था कि कुछ ही मिनटों में वह ऐसा खौफनाक कदम उठाएगी। किसी छात्र ने अनजाने में इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्यों किया ऐसा?
सुसाइड नोट नहीं मिलाफिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्रा के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
कॉलेज प्रशासन की प्रतिक्रिया
कॉलेज प्रबंधन ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। एक अधिकारी ने बताया,“यह घटना हम सबके लिए असहनीय है। हम छात्रा के परिवार के साथ हैं और मामले की पूरी जांच कर रहे हैं।”
पुलिस जांच जारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया है और कॉलेज सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया कोई प्रेम-प्रसंग या मानसिक तनाव की बात सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मनोविज्ञानियों का कहना है कि
“कई बार आत्महत्या का इरादा करने वाला व्यक्ति बाहर से पूरी तरह सामान्य नजर आता है। आखिरी लम्हों में भी वे किसी को शक नहीं होने देते।”