रायपुर : मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए रिश्वत का खेल आखिरकार CBI की रडार पर आ ही गया। नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज से जुड़े बड़े घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए CBI ने तीन डॉक्टरों समेत 6 लोगों को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।CBI की यह बड़ी कार्रवाई देशभर के 40 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर अंजाम दी गई है। छत्तीसगढ़ के अलावा कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्यप्रदेश में भी दबिश दी गई।
रिपोर्ट बदलने के लिए चल रहा था ‘घूस ऑपरेशन’
सूत्रों के अनुसार, मेडिकल कॉलेज की मान्यता की प्रक्रिया को रिपोर्ट में “अनुकूल” दिखाने के एवज में भारी रिश्वत की मांग की जा रही थी।CBI की टीम ने रिश्वत के लेन-देन के दौरान आरोपियों को पकड़ लिया, जिससे पूरा नेटवर्क उजागर हो गया।
CBI की सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई
CBI को पहले से इस गड़बड़ी की सूचना थी कि कुछ डॉक्टर और दलाल मेडिकल काउंसिल की रिपोर्ट को मैनेज कर कॉलेज को मान्यता दिलाने में जुटे हैं। पूरी साजिश पर नजर रखते हुए जब पैसे का लेन-देन हो रहा था, उसी वक्त टीम ने छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में खुलेंगे और भी राज?
CBI ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और इस मामले में बड़े अधिकारियों और मेडिकल काउंसिल के कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि यह मामला सिर्फ एक कॉलेज तक सीमित नहीं है, बल्कि मेडिकल शिक्षा के पूरे सिस्टम को प्रभावित करने वाली साजिश हो सकती है।