देश - विदेश

Viral Video : पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त को जूते लेकर पीटते दिखे लोग, भीड़ के हमले के शिकार हुए …. देखे पूरा वीडियो Viral Video

ढाका : बांग्लादेश में रविवार को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नुरुल हुदा के ढाका स्थित आवास पर गुस्साई भीड़ ने हमला बोल दिया। यह घटना तब हुई जब पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने हुदा और 19 अन्य लोगों, जिनमें पूर्व पीएम शेख हसीना भी शामिल हैं, के खिलाफ चुनावी धांधली का मुकदमा दर्ज कराया। बीएनपी का आरोप है कि 2014, 2018 और 2024 के आम चुनावों में हुदा के नेतृत्व में जनादेश का उल्लंघन कर शेख हसीना को सत्ता सौंपी गई।

पुलिस के अनुसार, उत्तरा इलाके में हुदा के घर पर भीड़ ने धावा बोला और उन्हें बाहर खींचकर मारपीट की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि भीड़ ने हुदा को जूतों से पीटा, गालियां दीं, उनके गले में जूतों की माला डाली और अंडे फेंके। ढाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हुदा को हिरासत में लिया। डिप्टी कमिश्नर मोहीदुल इस्लाम ने बताया कि हुदा को बीएनपी की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया और सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

बांग्लादेश में शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से हटने के बाद से उनके समर्थकों पर हमले बढ़े हैं। अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने लोगों से कानून हाथ में न लेने की अपील की और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

What's your reaction?

Related Posts

बड़ी खबर …. फेसबुक, यूट्यूब समेत 26 ‘सोशल मीडिया’ प्लेटफॉर्म पर बैन, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

काठमांडू : नेपाल ने निर्धारित समय सीमा के भीतर संचार और सूचना प्रौद्योगिकी…