गोरखपुर : आज के समय में एक्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पत्नी के रहते हुए भी लोग किसी और के साथ रिलेशनशिप में रह रहे हैं। कई बार इन बातों को लेकर जमकर बवाल भी होता है। इतना ही नहीं कई बार तो यह लड़ाई हिंसक रूप ले लेता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों गोरखपुर के गीडा इलाके से सामने आया है। यहां के एक होटल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
एक विवाहिता ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। करीब 45 मिनट तक चले इस घटनाक्रम ने राहगीरों को भी चौंका दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता को लंबे समय से अपने पति पर किसी और महिला से संबंध होने का शक था। मोबाइल फोन की गोपनीयता, देर रात की बातचीत और अन्य व्यवहार से संदेह और गहराता गया।
महिला को सूचना मिली कि उसका पति गीडा क्षेत्र के एक होटल में किसी युवती के साथ मौजूद है। बिना देर किए मौके पर पहुंची और पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। होटल से बाहर आते ही जब पति और प्रेमिका कार में बैठने लगे, तभी पत्नी ने युवती के बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। यह देख सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। महिला का गुस्सा देखकर पति हतप्रभ रह गया और प्रेमिका को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन पत्नी का आक्रोश नहीं थमा।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच के बाद होगी कार्रवाई
सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी देर तक महिला को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह किसी भी कीमत पर रुकने को तैयार नहीं थी। अंततः पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए पति और उसकी प्रेमिका को थाने भेज दिया। बताया जा रहा है कि महिला की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक डेढ़ साल की बेटी भी है। महिला को अपने पति की गतिविधियों पर पहले से शक था और वह उसकी निगरानी कर रही थी।
हालांकि, इस पूरे प्रकरण में अब तक महिला की ओर से कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। युवती बालिग है और खजनी क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। यह घटना गोरखपुर के गीडा और खजनी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।